Exclusive Interview | Subhash Chandra Dubey Additional CP with Reporter Prahalad Pandey | SANSADVANI

2022-01-26 0

संसद वाणी के रिपोर्टर से बातचीत में एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हिंसा रहित, पारदर्शी तथा भयमुक्त चुनाव कराने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है कोई भी ऐसा व्यक्ति जो चुनाव को प्रभावित कर सकता है उसके खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्यवाही के साथ-साथ एन बि डब्लू एच् एस की डेली मॉनिटरिंग तथा ऐसे लोग जो चुनावों में बाधा पहुँचा सकते है, उनके खिलाफ 107/116 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। और अपराध और अपराधियों की मॉनिटरिंग के साथ ग्राउंड लेवल पर फिजिकल वेरिफिकेशन वाराणसी पुलिस द्वारा की जा रही है, इस कड़ी में माफिया और गुंडों के ऊपर कड़ी कार्यवाही में पुलिस द्वारा सीमित किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार से होने वाले विधानसभा चुनाव में विघ्न या बाधा ना पड़े.


पूरी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.vanimedia.in/tough-steps-are-being-taken-to-conduct-transparent-and-fear-free-elections-subhash-chandra-dubey-additional-cp/